अगरबत्ती जलाई फिर बाल पकड़कर मारे थप्पड़, बीमार महिला का डाॅक्टर ने किया ऐसे इलाज

अगरबत्ती जलाई फिर बाल पकड़कर मारे थप्पड़, बीमार महिला का डाॅक्टर ने किया ऐसे इलाज
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में रात में सोती महिलाओं के बाल काटने की लगातार घटनाओं के बीच जब एक महिला ऐसी ही शिकायत लेकर डाॅक्टर के पास पहुंची तो उसका अंधविश्वासी ढंग से ही इलाज करने की कोशिश की गई। डाॅक्टर ने पहले अगरबत्ती जलाई और फिर बाल पकड़ चार थप्पड़ मारे।यह घटना बाड़मेर जिला अस्पताल की है जहा डाॅ. सुरेन्द्र बोहरा ने महिला का इस तरह का झोलाछाप इलाज करने की कोशिश की। महिला को होश फिर भी नहीं आया। महिला अभी भी अस्पताल में भर्ती है। इस बारे में डाॅक्टर से जब पूछा गया तो उनका जवाब और भी चैंकाने वाला था। डाॅक्टर ने कहा कि इसका इलाज करते हुए उनका भी सिर भारी हो गया। इसकी शिकायत अब चिकित्सा विभाग को की गई है। दरअसल बुधवार को बाड़मेर में 4 महिलाओं के साथ बाल काटे जाने की घटना सामने आई। इनमें से सोनड़ी गांव की एक महिला को बेहोशी की हालत में बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version