HOMEMADHYAPRADESH

अपात्र होते हुए भी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा में जा रहे थे मुरैना SP के पिता, हुए निलंबित

अपात्र होते हुए भी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा में जा रहे थे मुरैना SP के पिता, हुए निलंबित

अपात्र होते हुए भी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा में जा रहे मुरैना SP के पिता निलंबित हो गए। मध्‍य प्रदेश मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा में फर्जीवाड़ा के मामले में  पुलिस अधीक्षक के पिता को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभि‍क जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के पिता लालजी बागरी अपनी पत्‍नी के साथ मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के तहत द्वारका जा रहे थे। पता चला कि वे पेशे से सरकारी श‍िक्षक हैं और आयकरदाता हैं वर्तमान में मुरैना एसपी आशुतोष बागरी के पिता हैं।

चूंकि शिक्षक हैं और आयकर दाता हैं ऐसे में वे मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के लिए अपात्र हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर बागरी का नाम मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा की सूची से काट दिया गया। इसके साथ ही उन्‍हें निलंबित भी कर दिया गया।

कलेक्‍टर और जिला मजिस्‍ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि लालजी बागरी शासकीय माध्‍यमिक शाला मसनहा संकुल केन्‍द्र शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमि‍क विद्यालय उत्‍कृष्‍ट रैगांव जिला सतना में सहायक शिक्षक हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button