अफगानिस्तान में यूक्रेन का विमान हाईजैक, लोगों को रेस्क्यू करने काबुल गया था

अफगानिस्तान में यूक्रेन का विमान हाईजैक, लोगों को रेस्क्यू करने काबुल गया था

Plane Hijack in Kabul अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि लोगों को रेस्क्यू करने काबुल गया यूक्रेन का विमान हाईजैक कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईजैकर्स विमान को ईरान की ओर ले जा रहे हैं।

: काबुल एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी के बीच यूक्रेन के एक मंत्री ने सनसनीखेज दावा किया है। यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है। यह विमान यूक्रेन के लोगों को निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। उनका कहना है कि विमान को ईरान की तरफ ले जाया गया है। बहरहाल, ईरान की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया है। विदेश मंत्री येवगेनी येनिन के मुताबिक, अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे। हालांकि, उनके पास यह जानकारी नहीं है कि विमान का क्या हुआ, वह अभी कहां है और उनकी सरकार विमान का पता लगाने के लिए क्या कर रही है। अब तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदार नहीं ली है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन सरकार अपने लोगों को रिहा करवाने के लिए निगोशिएट कर रही है।

 

Exit mobile version