अब चला सकते हैं एक सिम से 2 नम्बर, जानें कैसे

अब चला सकते हैं एक सिम से 2 नम्बर, जानें कैसे
मल्टीमीडिया डेस्क। आप एक ही सिम से दो नंबर चला सकते हैं। दूसरे नंबर के लिए न ही आपको अलग से कोई सिम खरीदने की जरूरत है न ही किसी तरह के डॉक्युमेंट्स देना होंगे। इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। आप सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करके ऐसा कर सकते हैं। आज हम बता रहे हैं कैसे एक ही सिम से दो मोबाइल नंबर आप चला सकते हैं। 

कौन सी एप्प है जानिये
एक ही सिम से दो नंबर आप TextMe नाम का ऐप डाउनलोड करके कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस ऐप के जरिए शुरू में आपको कॉलिंग करने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। लंबे समय तक आप इसका यूज करते हैं फिर कोई शुल्क वाला प्लान चुनना होगा। यूएस, कनाडा सहित 40 कंट्री के मोबाइल नंबर्स पर आप मैसेज भेज सकते हैं। ये भी पूरी तरह से फ्री होंगे। 
इसके जरिए वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। एचडी वॉइस का ऑप्शन भी यह ऐप देता है। इस ऍप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है जिसमे एक नम्बर तक मुफ्त सेवा रहती है ज्यादा नम्बरों के लिये चार्ज देना पड़ता है।
Exit mobile version