नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने जा रहा है और अब इसे जनसंघ नेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाएगा। केंद्र ने यूपी सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस प्रस्ताव को यूपी सरकारन ने जून में हरी झंडी दी थी।
केंद्र सरकार के इस कदम के विरोध में विपक्षी दलों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने इस मुद्दे को सदन में उठाया।
नियमों के मुताबिक किसी स्टेशन, गांव या शहर का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को गृह मंत्रालय की एनओसी जरूरी होती है।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार इस मामले में जल्द ही एनओसी यूपी भेज दिया जाएगा। यूपी सरकार को एनओसी मिलते ही नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एनओसी मिलने के बाद अब रेलवे भी अपने रिकॉर्ड में बदलाव कर रहा है।