अमेरिका:electoral college vote की वोटिंग में भी बाइडन पड़े ट्रंप पर भारी

America मे Joe Biden को औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनने के लिए राष्ट्रपति निर्वाचक मंडल के सदस्यों ने सोमवार को विभिन्न राज्यों में बैठक कर मतदान किया। इलेक्टर्स ने बाइडन को ही बहुमत दिया। उन्हें कुल 306 Electroal Vote मिल चुके हैं।

जॉर्जिया के 16, एरिजोना के 11 और नवादा के 6 इलेक्टर्स बाइडन के पक्ष में मतदान कर चुके थे। कुल परिणाम मिलने के बाद Washington भेजे जाएंगे, जिसकी गणना छह जनवरी को उपराष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में संसद के संयुक्त सत्र में होगी।


वहीं चुनाव हार चुके मौजूदा President Trump भी विजेता होने का दावा कर रहे हैं। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अमेरिका में ‘एक गैर कानूनी राष्ट्रपति’ नियुक्त होने से चिंतित हैं।

Exit mobile version