अवैध शराब व्यापार करने वालो पर ढीमरखेडा पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नशे पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 03.11.23 को 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत 65 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।


घटना का सक्षिप्त विवरण थाना ढीमरखेडा में दिनांक 03.11.23 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम नेगई में मुकेश साहू पिता गयादीन साहू लंबे समय से कच्ची अवैध शराब बडी मात्रा में विक्रय कर रहा है । उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही कर मुकेश साहू के घर की बाडी से प्लास्टिक के डिब्बों में भरी 65 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी मुकेश साहू के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

पुलिस कार्यवाही मे विषेष भूमिका थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो शाहिद के निर्देशन में सउनि जयचंद उईके , आर . 608 पंकज सिंह , अजय धुर्वे , मआर दुर्गा शुक्ला , आर जयंत कोरी आर . अजय सिंह की आरोपी को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा ।

Exit mobile version