मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पशु क्रूरता का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां किसी अज्ञात शख्स ने सड़क पर घूम रहे कुत्तों के मुंह मे एसिड डाल दिया, जिससे 5 कुत्तों की मौत हो गई.
घटना उज्जैन के देवास रोड की है. सीएसपी वंदना चौहान के मुताबिक नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर इलाके के रहवासियों ने शिकायत की थी कि उनकी कॉलोनी में घूमने वाले कुत्तों पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ या एसिड का इस्तेमाल किया है जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी.
इसके बाद पशुओं के लिए काम करने वाले एनजीओ ने कुत्तों को पशु चिकित्सालय में भी दिखाया लेकिन पांचों कुत्तों की आखिरकार मौत हो गई. इसके बाद शुक्रवार को मारे गए सभी पांच कुत्तों को एनजीओ के सदस्यों ने दफना दिया.
सीएसपी वंदना शुक्ला ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 428, 429 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि इंसान के सबसे वफादार जानवरों में शुमार कुत्तों के साथ कोई इंसान ऐसे कैसे कर सकता है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.