HOMEMADHYAPRADESH

उज्‍जैन में Agnipath योजना के विरोध का मैसेज पोस्ट करने वाले सात युवकों को जेल भेजा

उज्‍जैन में Agnipath योजना के विरोध का मैसेज पोस्ट करने वाले सात युवकों को जेल भेजा

Agnipath Scheme। माधवनगर पुलिस ने दो दिनों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध करने का मैसेज इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां जेल भेज दिया है। सोमवार को भी पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। दशहरा मैदान पर सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं को समझाइश भी दी।

रविवार रात को कुछ युवाओं द्वारा 21 जून को टावर चौक पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए आने का मैसेज पोस्ट किया गया था। इस पर माधवनगर पुलिस ने विकास पारेगी निवासी ग्राम पालखेड़ी चिंतामन जवासिया, अशोकसिंह गुर्जर निवासी गुर्जर मोहल्ला खाचरौद को गिरफ्तार किया है।

शुभम यादव निवासी ग्राम लिम्बादित माकड़ोन, लाखन शर्मा निवासी पालदूना तराना, सुनील यादव निवासी तेजलाखेड़ी माकड़ोन, रंजितसिंह निवासी झालावाड़ राजस्थान, रोहन सिसौदिया निवासी मक्सी को मैसेज करने पर गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत जेल भेज दिया था।

Related Articles

Back to top button