उत्कृष्ठ कार्यों के लिए MP के यह शिक्षक होंगे सम्मानित, स्कूल शिक्षा मंत्री बोले-नवाचार

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने आज राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों (Teacher) और प्राचार्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि आपकी समस्याओं का विभिन्न माध्यमों और नीतियों के द्वारा निराकरण करना हमारी जिम्मेदारी है लेकिन इसके साथ ही आप सभी शिक्षको का कर्तव्य है कि प्रदेश के विद्यार्थियों के जीवन की उन्नति के लिए निरंतर प्रयास और नवाचार करते रहे।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने कहा कि  शिक्षको का सम्मान समाज में स्थापित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा निरंतर सम्मान कार्यक्रम किए जा रहे हैं।। आत्म-निर्भर भारत का निर्माण और भारत की विश्वगुरु के रूप में स्थापना शिक्षकों के योगदान से ही संभव है। भारत की संस्कृति में गुरु-शिष्य परम्परा का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब राष्ट्र पर संकट आया है, शिक्षकों ने ही देश का मार्गदर्शन किया है। कोरोना (Coronavirus) संकटकालीन परिस्थितियों में भी प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रखने में आप सभी के प्रयास और नवाचार प्रसंशनीय है।

राज्यमंत्री परमार द्वारा मंत्रालय में उपस्थित प्रदेश स्तर पर ऐसे स्कूल (School) जिनका परीक्षा परिणाम 90% या उससे अधिक रहा है उनके प्राचार्य जिनमें उज्जैन के भरत व्यास, भोपाल के सुधाकर पाराशर को शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। सभी जिलों के शासकीय विद्यालयों (Government School) के प्राचार्य और शिक्षक जिलों में स्थित एनआईसी वीसी रूम से वर्चुअली जुड़ें रहे।

इन शिक्षकों को मिला सम्मान

Exit mobile version