एंकर का ट़विटर पर मजाक उडाने वाले को मिला इस अंदाज में जवाब

एंकर का ट़विटर पर मजाक उडाने वाले को मिला इस अंदाज में जवाब
आईपीएल प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने पांच साल के लिए खरीद लिए हैं। यह डील करीब 16, 347 करोड़ रुपए में हुई है। इससे पहले ये अधिकार सोनी मैक्स के पास थे। लेकिन इस खबर के दौरान देखने वाली बात यह थी कि जैसे ही यह खबर आई तो टि्वटर यूजर्स ने आईपीएल की एंकर अर्चना विजय को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अर्चना विजय आईपीएल मैच के दौरान ‘एक्स्ट्रा इनिंग टी20’ शो करती थीं। यह शो क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी पोपुलर था। स्टार इंडिया ने ये राइट्स खरीद लिए हैं तो जाहिर सी बात है कि अर्चना विजय के फैन्स उन्हें मिस करेंगे, क्योंकि अर्चना सोनी मैक्स के साथ जुड़ी हुई थीं।
अर्चना विजय को ट्रोल उनके उस ट्वीट पर किया गया, जिसमें उन्होंने इस डील पर स्टार स्पोर्ट्स इंडिया को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘मैं अभी टि्वटर पर आई, तो देखा कि स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने आईपीएल के राइट्स ले लिए हैं। बधाई।’ जैसे ही उन्होंने यह ट्वीट किया, टि्वटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। लोगों ने कमेंट करना शुरू किया है कि अब वे नौकरी के बिना हो गईं। लेकिन अर्चना विजय ने इन टि्वटर यूजर्स को नजरअंदाज करने की बजाय, उन्हें एक शानदार जवाब दिया। उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, ‘लेकिन, सबसे दिलचस्प ये है कि मेरी टाइमलाइन पर मेरे भविष्य का पूर्वानुमान और विश्लेषण किया जा रहा है।’
Exit mobile version