एनवी रमना होंगे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली। जस्टिस एनवी रमना ने भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शनिवार को शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जस्टिस रमना वर्तमान चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं. वर्तमान चीफ जस्टिस एसए बोबड़े ने 24 मार्च को उनके नाम की सिफारिश सरकार को भेजी थी. जिसके बाद केंद्र सरकार की सहमति को देखते हुए राष्ट्रपति ने नियुक्ति को मंजूरी दी थी. बतौर मुख्य न्यायधीश उनका कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक रहेगा.
जानिए कौन हैं एनवी रमना
सर्वोच्च न्यायालय में सीनियर जस्टिस एनवी रमना का पूरा नाम नथालपति वेंकट रमण हैं. 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गाँव में एक कृषक परिवार में हुआ था. वह 10 फरवरी 1983 को वकील बने थे. सुप्रीम कोर्ट से पहले वे दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी थे.