पटना। नागर विमानन मंत्रालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर मिलने वाली वीवीआइपी (विशिष्ट) सुविधा को वापस ले लिया है।
अब दोनों अपने वाहन से सीधे विमान तक नहीं जा सकेंगे। उन्हें एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के गेट से सामान्य यात्रियों की तरह विमान तक जाना होगा।
मंत्रालय द्वारा जारी इस आशय का पत्र स्थानीय जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक को मिल गया है। एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने सभी विमान कंपनियों और सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को सूचना दे दी है।
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को 2009 से यह सुविधा मिल रही थी।
वर्तमान में यह सुविधा राज्य में सिर्फ राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सिने अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को मिली हुई है।