बीफार्मा के छात्र ने अकेलेपन से तंग आकर फांसी लगा ली। वह कटनी का रहने वाला था और यहां दोस्तों के साथ किराए के कमरे में रहकर निजी कालेज से पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को जब उसके दोस्त कालेज गए थे, तब उसने मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें उसने अकेलेपन से परेशान होने का जिक्र किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया था।
कटनी निवासी अभिनव सिंह कल्पना नगर स्थित आरके सोनी के मकान में अपने दोस्तों के साथ रहता था। गुरुवार को अभिनव के दोनों साथी कालेज गए हुए थे और वह घर पर ही था। जब शाम करीब साढ़े चार बजे उसके दोस्त कमरे पर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। इससे उन्होंने खिड़की से देखा तो अभिनव फंदे पर लटका हुआ था। यह देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा तो रोशनदान से छात्र ने फंदा लगाया था। टीआइ पिपलानी अजय नायर ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि जब से वह यहां आया है, तब से उसका मन नहीं लग रहा है। अकेलेपन का एहसास होता है। रात-रात भर नींद नहीं आती है। पढ़ाई में भी मन नहीं लगता है। मम्मी-पापा मुझे माफ करना। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी थी। शुक्रवार को पीएम के बाद शव उन्हें सौंप दिया है। पुलिस छात्र के दोस्तों से पूछताछ करेगी और उसके मोबाइल नंबर की काल डिटेल भी खंगालेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।