कटनी : कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर मोदी और अड़ानी को घेरना शुरू कर दिया है,हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस लगातार मोदी अड़ानी पर हमला बोल रही है।युवा कांग्रेस भी देश भर में प्रदर्शन रही है,उसी क्रम में हुए इस घोटाले पर युवा कांग्रेस कटनी में ज़िला अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा एवं मुडवारा विधानसभा अध्यक्ष राहुल पटेरिया के नेतृर्व में युवा कांग्रेस द्वारा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ऐल.आई.सी और एस,बी.आई की साख को संकट में डालने वाले गौतम अडानी पर कार्यवाही व मोदी सरकार से जे.पी.सी (जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी) के गठन के साथ अड़ानी पर कठोर कार्यवाही की माँग को लेकर केंद्र भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ ऐल.आई.सी के मुख्य ज़िला दफ़्तर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।कार्यरताओं द्वारा मुख्य गेट समक्ष खड़े होकर जमकर नारेबाज़ी की।तत्पश्चात् कार्यकर्ता एवं नेता गण रोड पर बैठ कर मोदी एवं अड़ानी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने लगे।
जानकारी देते हुए ज़िला अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने बताया की देश के 67 साल के इतिहास में ऐल.आई.सी कभी घाटे में नहीं थी,गौतम अड़ानी के घोटाले ने उसे 18000 करोड़ के नुक़सान में ला खड़ा किया है,मोदी सरकार की मदत से देश के राष्ट्रीय बैंकों से अड़ानी को मनचाहा हज़ारो करोड़ का क़र्ज़ मिला है।यह पैसा भारत के गरीब मज़दूर माध्यम वर्ग के मेहनत की गाढी कमाई का है,देश में ऐल.आई.सी का नारा ज़िंदगी के साथ भी,ज़िंदगी के बाद भी।जिसे अब मोदी सरकार ने बदल कर “तुम क्या लेकर आय थे,और क्या लेकर जाओगे कर दिया है।
राहुल गांधी के संसद में किए सवाल पर प्रधानमंत्री की चुप्पी दर्शाती है,की यह लूट मोदी अड़ानी की सामूहिक लूट है।
पूर्व पार्षद एवं मुडवारा अध्यक्ष राहुल पटेरिया ने मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों – एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।
इसे लेकर आज ऐल.आई.सी की मुख्य शाखा के सामने धरना प्रदर्शन देकर केंद्र सरकार से जेपीसी गठन की माँग की गई है।व देश की आम जनता के प्रति अपनी चिंता को व्यक्त की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया ने इस परिपेक्ष्य में कहा कि कांग्रेस मोदी से तीन मांग करती है पहला उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की देख रेख में निष्पक्ष जांच हो दूसरा हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से जांच के लिए जेपीसी का गठन हो तीसरा एलआईसी एसबीआई एवं अन्य राष्ट्रीकृत बैंको में अडानी समूह का जो जोखिम भरा निवेश है उस पर संसद में गहन चर्चा कराकर निवेशकों सुरक्षित करने के लिए उचित कदम उठाये जायें।पार्टी चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं,और हम हमेशा गरीब और आम जनता के साथ खड़े हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार की अपने चुनिंदा कॉरपोरेट मित्रों से सांठगांठ करके भारतीयों के पैसे की लूट करने की कोशिश चिंतनीय है।युवा कांग्रेस का प्रदर्शन मोदी सरकार को नींद से जगाने का काम करेगा।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष
अंशु मिश्रा ने कहा
ये राहुल गांधी एक दूरदर्शी नेता है जिन्होंने पहले ही अड़ानी के घोटाले पर सरकार को चेताया था,सरकार को इस घोटाले पर जेपीसी गठित चाहिए।मप्र कांग्रेस शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी एवं जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वय श्याम शर्मा
एव मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि मनु दीक्षित ने कहा कि हम जानते है कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं।अपने सबसे करीबी दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी,एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है एलआईसी ने अडानी समूह में भारी निवेश के लिए मजबूर किया है।ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33 हजार 60 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष माधुरी जैन ने कहा महिलाओं ने अपनी जमा पूँजी ऐलआईसी में जमा कर रखी है ,जो अब ख़तरे में दिखाती है,भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में लोन दिया है।अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80 हजार करोड़ रुपया बकाया है।नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष ईश्वर बहरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी खास भारतीय कॉपोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है,कांग्रेस पार्टी क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल पांडेय,सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम,पार्षद नीतू कपिल रजक,व्यापारिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रौनक़ खंडेलवाल,पूर्व पीसीसी सदस्य आनंद पटेल,शेखर भारद्वाज,महिला कांग्रेस सचिव हेमा शर्मा,पूर्व अध्यक्ष माया चौधरी,विनीत जयसवाल,विजय मंगल चौधरी,एनएसयूआई से शुभम् मिश्रा,दीपक केशरवानी,प्रदेश सोशल मीडिया समन्वयक शशांक गुप्ता,पूर्व कालेज अध्यक्ष अजय खटिक,आशीष चतुर्वेदी,संजय गुप्ता,महासचिव सचिन गर्ग,अर्जित खरे,
प्रिंस वंशकर,हरीश यादव,निखिल उपाध्याय,अरशद ख़ान,शशांक कचवाहा,अखिलेश पटेल,प्रमोद कहार,सौरभ पांडेय,आलम खान,प्रज्ज्वल साहू,रूपांशु त्रिपाठी,निखिल उपद्याय,सत्यम दुवेदी, अनुराग पटेल, रचित,नारायण बुंदेला,अमन दुबे,अभय तिवारी,सत्यम गर्ग देवेश सिंह ठाकुर,शुभम् अहीरवार,प्रिंस खटिक,मोहित रजक,जैकी पटेरिया,सचिन नामदेव,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।