मप्र में हुए पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस क्रमबद्ध आंदोलन कर रही है,विकास खंड बड़वारा में विधायक बसंत सिंह के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा एवं ज़िला उपाध्यक्ष मोहोम्मद इसराइल के नेतृत्व में उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ।कार्यकर्ताओं ने थाना तिराहा बड़वारा में धरना दिया,एवं रैली निकालकर तहसीली कार्यालय पहुँचे,जहां कार्यकर्ताओं को उपस्थित पुलिस बल ने वाटर चार्ज कर खदेड़ा।विधायक बसंत सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है,किसान विरोधी भाजपा छात्रों के साथ भी अन्याय कर रही है,पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले पर शिवराज सिंह को स्टीफ़ा देना चाहिए।
अंशू मिश्रा ने बताया कि 10 से 15 लाख रुपए में भाजपा ने पटवारी पद को बेचने का कार्य किया है,मेहनत हार गई और पैसा जीत गया,संपूर्ण मामले की सीबीआई जाँच होनी चाहिए।मिहोमाद इसराइल ने बताया की समस्त परीक्षार्थियों की फ़ीस वापस होनी चाहिए,मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के स्टीफ़े तक प्रदर्शन होते रहेंगे।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से
इस दौरान इनकी रही उपस्थिति जनपद सदस्य सुनील सिंह बघेल,युवा कांग्रेस नेता अभिषेक गौतम,जनपद सदस्य संदीप सिंह,कमल पांडेय,एन डी तिवारी,अमन तिवारी,माधव तिवारी शाहरुख खान, जनपद सदस्य छात्रपाल सिंह,सोमदत्त गर्ग राजेश चौहान,दीपक चौधरी, राजाराम पटेल ,कुलेन्द्र रैदास, मनीष राय,ताहिर खान, अवध यादव,शिवा रैदश,अंकुश पाटकर,राहुल चौधरी,मनोज चौधरी ,कैलाश रौतेल,दीपक कुशवाहा,अभिनाश तिवारी,सागर शुक्ला बैरागी,मोहम्मद कलाम,मनोज श्रीवास्तव,बल्लू सिंह,रवि चौधरी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।