कटनी (15 अगस्त) देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण कटनी जिले मे भी 15 अगस्त 2017 स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा, परम्परागत् हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय कटनी पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में राज्यमंत्री श्री पाठक ने कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं जिला पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के साथ खुली सफेद जीप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर आकाश में उल्लास के साथ तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान सांसद नागेन्द्र सिंह,विधायक संदीप जायसवाल,महापौर शशांक श्रीवास्तव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी सहित जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।