कटनी में अब वार्ड स्तर पर खुलेंगी सीमित दवा दुकानें, पूर्व पार्षद करेंगे देखरेख, कटनी में इन दुकानों को खोलने की इजाजत

कोरोना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए दवाओं की दुकानों को सीमित किया गया है। यह प्रक्रिया वार्ड स्तर पर होगी। इस आशय के आदेश आज कटनी निगमायुक्त ने जारी किए

कटनी। कोरोना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए दवाओं की दुकानों को सीमित किया गया है। यह प्रक्रिया वार्ड स्तर पर होगी। इस आशय के आदेश आज कटनी निगमायुक्त ने जारी किए। आदेश के मुताबिक एक वार्ड में दो दुकानें संचालित होंगी। इन दुकानों को दवा संघ के द्वारा निर्धारित किया गया है। इन दुकानों के लिए देख रेख तथा इन्हें परिचय पत्र वार्डों के कोरोना प्रभारी अर्थात वार्ड के पूर्व या कहें निवर्तमान पार्षद करेंगे यही पार्षद दुकानों के संचालन में कोविड नियमों का पालन भी कराएंगे। हालांकि दवा अगर एक दुकान में नही मिल रही तब दूसरी दुकान जाने की छूट व्यक्ति को होगी।

देखें आदेश

 

 

Exit mobile version