Anupam Rajan राज्य सरकार ने तीन सीनियर IAS अफसरों की नई पदस्थापना कर दी है। राज्य शासन द्वारा सोमवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। यहां पदस्थ वीरा राणा को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।
आपको बता दें कि अनुपम राजन कटनी जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं उनका कार्यकाल काफी अच्छा था।
जानकारी के मुताबिक कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह को उच्च शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बताया जाता है कि इस विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने सोमवार शाम अफसरों की बैठक ली थी। बैठक खत्म होने के बाद नई पदस्थापना का आदेश जारी हो गया।