HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कटनी में तीन रेल ओव्हर ब्रिज स्वीकृत, जल्द शुरू होगा काम

कटनी में तीन रेल ओव्हर ब्रिज स्वीकृत, जल्द शुरू होगा काम

कटनी सहित मप्र के 30 जिलों में जल्द ही 105 नए रेल ओवर ब्रिज (ROB ) बनाए जाएंगे। इसके लिए मप्र प्रदेश शासन ने भी स्वीकृति दे दी है। इन सभी आरओबी के निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई है। इसमें मप्र शासन 64, रेलवे 36 और 15 आरओबी का खर्च अन्य एजेंसियां वहन करेंगी। इनमें कुल 3132 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जानकारी के अनुसार 54 आरओबी पश्चिम मध्य रेलवे, 32 पश्चिम रेलवे, छह उत्तर मध्य रेलवे, 12 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और एक आरओबी मध्य रेलवे जोन में बनाए जाने हैं। इनमें रेलवे, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों द्वारा 76 आरओबी का निरीक्षण भी कर लिया गया है। 15 आरओबी की डीपीआर तैयार हो गई है। 105 में से पांच आरओबी टेंडर स्टेज तक पहुंच गए हैं। जल्द ही इनके लिए निविदा जारी की जाएगी।

मुरैना – दो
ग्वालियर – दो
बालाघाट – छह
जबलपुर – आठ
नरसिंहपुर – सात
रायेसन – दो
हरदा – तीन
मंदसौर – पांच
सागर – 12
दमोह – चार
उज्जैन – सात
अशोक नगर – दो
भोपाल – पांच
सीहोर – चार
इंदौर – सात
खरगोन – तीन
नीमच – एक
रतलाम – पांच
खंडवा – एक
देवास – एक
होशंगाबाद – दो
कटनी – तीन
सतना – पांच
शाजापुर – एक
छिंदवाड़ा – एक
उमरिया – तीन
अनूपपुर – दो
झाबुआ – दो

Related Articles

Back to top button