HOMEMADHYAPRADESH

कटनी में बड़ा हादसा: छात्रों से भरी बस पलटी, 15 घायल, केरल के हैं सभी स्टूडेंट्स, घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री

कटनी में बड़ा हादसा: छात्रों से भरी बस पलटी, 15 घायल, केरल के हैं सभी स्टूडेंट्स

कटनी के समीप पन्ना जिले के रैपुरा में बड़ा हादसा हुआ है यहां छात्रों से भरी बस पलटने से 15 छात्र घायल हो गए, केरल के रहने वाले सभी स्टूडेंट्स यहां घूमने आए थे।

कटनी में बड़ा हादसा: छात्रों से भरी बस पलटी, 15 घायल, केरल के हैं सभी स्टूडेंट्स, घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री

इधर कटनी में घायलों से मिलने पहुंचे पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री व आयुष मंत्रालय के प्रभारी रामकिशोर नानो काबरे

पन्ना जिले रैपुरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। हादसे में करीब 15 छात्र घायल हुए है। घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा। हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल में सीएसपी विजय प्रताप सिंह, कोतवाली टीआई अजय सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित पुलिस बल पहुंच गया।

सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि केरल त्रिशूर जिले के कॉलेज के छात्र शैक्षणिक टूर पर मध्यप्रदेश के सागर जिले की सेंट्रल यूनिवर्सिटी आए थे। सागर से कटनी आने के दौरान पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव के छात्रों से भरी बस पलट गई। जिसमें करीब 15 छात्र घायल हो गए। छात्रों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएसपी ने बताया कि करीब 70 छात्र दो बसों में शैक्षणिक टूर पर मध्यप्रदेश आए हुए हैं। जिसमे से एक बस पलट गई है। हादसे में छात्र अशिता, श्वेता, निखिल, अजेश बाबा, आदेश, दिव्या, गलगानी जॉर्ज, एबल थामस सहित अन्य छात्र घायल हो गए है।

Related Articles

Back to top button