कटनी में मनाया गया फिटनेस महोत्सव, हजारों ने लगाई मैराथन दौड़, कल्चरर प्रोग्राम का उठाया लुफ्त

कटनी। स्वस्थ कटनी स्वस्थ देश स्वस्थ नगर के उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रविवार को रन फॉर कटनी का आयोजन किया गया। शहरवासी अपार उत्साह, उमंग से लबरेज नजर आए। देशभक्ति के तरानों में जमकर झूमे व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम आयोजक एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा बताया गया की रन फॉर कटनी को लेकर प्रतिभागियों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 6 बजे कड़ाके की ठंड होने के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा एवं बुजुर्गों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। रन फॉर कटनी मैराथन दौड़ शुरू होने के पहले वार्मअप सेशन कराया गया जैसे जिनपिया गुरनानी, अलोक कचेर, पिया गुरनानी, रोहित महरोत्रा द्वारा लीड कराया गया इस सॉन्ग की धुन पर हजारों की भीड़ थिरकने लगी।

जिला एथलेटिक संघ एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, कटनी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, कार्यक्रम आयोजक एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, मनीष गेई ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर कटनी को रवाना किया। रन फॉर कटनी स्टेशन चौराहे से शुरू होकर सुभाष चौक, मिशन चौक, चांडक चौक, आदर्श कॉलोनी, तिराहा घंटाघर,गर्ग चौराहा, बरही रोड होते हुए स्टेशन चौराहे पहुंच कर दौड़ समाप्त हुई।

मैराथन दौड़ का जगह जगह स्वागत किया गया। नगर निगम के सामने डीपीएस स्कूल परिवार द्वारा, चांडक चौक श्रीवास परिवार द्वारा ,जालपा देवी मडिया के पास अर्पित चौदहा परिवार द्वारा, घंटाघर के पास यूथ हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा वॉटर, ड्रिंक एंड फास्टफूड की व्यवस्था की गई। रन फॉर कटनी में जिले के समस्त स्कूलों-कोलेजों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को निशुल्क टी शर्ट व टोपी भी दी गई।

नारी शक्ति सम्मान के रूप में महिलाओं एवं बेटियों का भी सम्मान किया गया जिसमें श्रीमती दीपा साहनी, सौम्या रांधेलिया, सावी भक्तानी, अमिता श्रीवास मुख्य रूप से शामिल रहे।

हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

रन फॉर कटनी में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। इसमें युवा, बच्चे, महिलाएं युवतियां व उम्र दराज लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर हर वर्ग मानो युवा लग रहा था। सभी ने जमकर मौज मस्ती की और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

बच्चों ने दी ग्रुप डांस की प्रस्तुति

इस अवसर पर बच्चों ने ग्रुप डांस के माध्यम से समाज में एकता एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया गीतांजलि कला परिषद की संचालक सपना नामदेव द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गई। रॉक बैंड लाइव की प्रस्तुति दीपक अंश मनीष राज टीम द्वारा की गई रन फॉर कटनी में मंकी मैंन आकर्षण का केंद्र रहा। रन फॉर कटनी कार्यक्रम में डॉक्टर मनीष गट्टानी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, अरविंद गोगालिया,आशुतोष मनु दीक्षित,चंद्रकांत जैन, सुदामा सचदेवा, शशांक अग्रवाल,पीयूष जैन, मनीष गेई, चीनी चेलानी, प्रेम बत्रा, ऋषभ मित्तल, गोपाल शर्मा, विजय भैरवानी, जितेश विश्वकर्मा, अजय सरावगी, अंकुर दुबे, हैश जैन, अखिल रंगलानी, अजय मिहानी ने सहभागिता की। निर्णायकमंडल में सौम्या रांधेलिया, नीलम जगवानी, रिया मुल्तानी, जय उदासी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version