कटनी RTO आफिस जाने पर लगने वाले टोल टैक्स से जल्द मिलेगी मुक्ति

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल की पहल के बाद वैकल्पिक मार्ग का बनेगा प्रस्ताव

कटनी। कटनी जिले की एक बड़ी समस्या का हल जल्द ही निकलेगा। कटनी में आरटीओ आफिस आने जाने पर लगने वाले टोल टैक्स से जनता को मुक्ति मिलेगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने गत दिवस इस समस्या के संदर्भ में कलेक्टर को पत्र लिखा था। इसी के परिपेक्ष्य में कलेक्टर ने आज एसडीएम सहित अन्य राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम को मौका मुआयना करने के निर्देश देकर समस्या का हल ढूढने कहा ।

आज भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल एसडीएम बलवीर रमन, पीडब्ल्यूडी EE हरी सिंह ठाकुर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, ARTO जितेंद्र सिंह बघेल,भाजपा उपाध्यक्ष मृदुल दिवेदी, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मिश्रा, सचिन तिवारी, मयंक गुप्ता आदि भाजपा नेताओं प्रशासन के अमले ने यहां वस्तुस्थिति को जाना।

जिसके बाद निर्णय लिया गया कि बिना टोल टैक्स क्रॉस किये यहां से एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जा सकता है जिससे लोग आसानी से आरटीओ ऑफिस पहुंच सकें तथा उन्हें टोल टैक्स भी नहीं चुकाना पड़े। शीघ्र ही वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा जिसके बाद यहां वैकल्पिक मार्ग निर्माण का मार्ग प्रशस्त्र होगा।

Exit mobile version