कटनी। रेलवे ने करोड़ों रूपए खर्च करके न केवल मुड़वारा स्टेशन बल्कि कटनी साऊथ से मुड़वारा स्टेशन तक कर्व लाइन का निर्माण करवाया लेकिन इसके बावजूद न तो कर्व लाइन का उपयोग हो पा रहा है और न मुड़वारा स्टेशन में गाड़ियों का स्टापेज दिया जा रहा है। जबलपुर से बीना की तरफ जाने वाली गाडियां अभी भी मुड़वारास्टेशन की बजाए कटनी रेलवे जंक्शन से होकर निकल रही है। जिससे न केवल ट्रेनों में परिचालन में अधिक समय लग रहा है बल्कि रेलवे को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोटा कटनी पैसेंजर ट्रेन को विस्तारित करते हुए कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस बनाकर जबलपुर तक चलाया जा रहा है और कटनी रेलवे जंक्शन की बजाए मुड़वारा से चलाया जा रहा था लेकिन रेलवे ने मुड़वारा स्टेशन में इस ट्रेन का स्टापेज समाप्त करते हुए कटनी रेलवे जंक्शन कर दिया है। रेलवे द्वारा यह निर्णय आगामी 31 अगस्त से लागू किया जा रहा है। गौरतलब है कि रेल प्रशासन द्वारा कोटा-कटनी-कोटा पैसेंजर गाड़ी को एक्सप्रेस में परिवर्ति त कर 25 अगस्त से जबलपुर तक बढ़ा दिया गया है, यह ट्रेन अभी कटनी मुडवारा जंक्शन होकर गुजर रही है। रेल प्रशासन द्वारा 31 अगस्त से गाड़ी संख्या 19809/19810 कोटा जबलपुर कोटा एक्सप्रेस का ठहराव कटनी स्टेशन पर कर दिया गया है और कटनी मुड़वारा स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव हटा दिया गया है। यह गाड़ी अब कटनी मुड़वारा स्टेशन की बजाय कटनी स्टेशन पर रुका करेगी। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 19809 कोटा जबलपुर एक्सेप्रस रोजाना कोटा से सायं 7 बजे प्रस्थान कर कटनी रेलवे जंक्शन में सुबह 8.45 बजे आएगी और 9 बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19810 जबलपुर कोटा एक्सप्रेस जबलपुर से अपरान्ह 3.15 बजे प्रस्थान कर 4 बजकर 50 मिटन पर कटनी रेलवे जंक्शन में आएगी और 4.35 बजे आगे के लिए रवाना होगी।