भोपाल। प्रदेश सरकार अब किसानों से सीधी बात करेगी। इसकी शुरुआत सोमवार से होगी। प्रमुख सचिव कृषि डॉ.राजेश राजौरा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेशभर के किसानों से बात करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे।
इसके बाद संभाग और जिला स्तर पर संगोष्ठियां होंगी। इनमें मंत्री से लेकर ग्रामसेवक तक हिस्सा लेंगे और किसानों से सीधा संवाद करेंगे।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान किसानों की समस्याएं जानने और उन्हें हल करने की कोशिश की गई थी।
इसके बावजूद कई ऐसी समस्याएं हो सकती हैं, जिनका समाधान न हो पाया हो। ऐसे मामलों की जानकारी हासिल करने के लिए सीधे संवाद किया जाएगा।
प्रमुख सचिव ने उप संचालकों को निर्देश दिए हैं कि सोमवार को दो से साढ़े चार बजे तक वीडियो कॉन्फें्रस में मौजूद रहें। किसानों को भी इसमें साथ रखें, ताकि उनसे सीधी बात की जा सके।
दरअसल, किसान आंदोलन के समय यह बात सामने आई थी कि सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों को नहीं मिल पाता है। यही वजह है कि सभी प्रमुख योजनाओं में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर व्यवस्था लागू की जा रही है।