कोई घर शुद्ध पेयजल से वंचित न हो, इसका ध्यान रखकर अधिकारी कार्य करें: जगदीश देवड़ा

प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने गनियारी में नलजल योजना का किया शुभारंभ

कटनी। प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्किीय मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को जनपद पंचायत कटनी के ग्राम गनियारी में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 48.49 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित नलजल योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा व अतिथियों ने पूजन कर नलजल योजना का शुभारंभ किया। श्री देवड़ा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तक पानी पहुंचे, इसके लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से पूरे देश में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई घर शुद्ध पेयजल से वंचित न हो, इसका ध्यान रखकर अधिकारी कार्य करें। गनियारी में 48 लाख 49 हजार रूपये की लागत से निर्मित नलजल योजना के माध्यम से 292 परिवारों को पेयजल की उपलब्धता होगी। ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याएं भी प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा के सामने रखीं, जिनका निराकरण कराने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। इस दौरान सरपंच वंदना चौधरी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एसएल कोरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version