MP Nagar Nikaya chunav मध्यप्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की पार्षदों के चुनाव लड़ने के भ्रम पर अधिकारियों से बात की है, आपके सहयोग से कहना चाहता हूं, कोई भी पार्षद का चुनाव किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है, किसी तरह के भ्रम में ना आएं। खबर यह आ रही थी कि पार्षद के चुनाव में उसी वार्ड से आवेदन किया जा सकता जहां का वह निवासी है।
मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के भी इस बार मैदान में उतरने की खबर सामने आने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव कोई भी लड़ सकता है वह भी लड़ें, लेकिन दिल्ली और पंजाब की स्थिति देखो, पंजाब में हर दूसरे दिन हत्याएं हो रही हैं, पंजाब और दिल्ली के दोनों स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं, पंजाब में नोटा जीता है, आम आदमी पार्टी नहीं, पंजाब की जनता अब पछता रही है। कांग्रेस के प्रत्याशियों पर कांग्रेस के पास कार्यकर्ता बचे नहीं है, उनके पास सिर्फ नेता ही बचे हैं, टिकिट देने के नाम पर भीड़ जुटाए रखते हैं।