कोरोना महामारी और टीकाकरण की स्थिति को लेकर पीएम मोदी आज रात आठ बजे करेंगे समीक्षा बैठक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम आठ बजे देश में फैली कोरोना महामारी और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में की जाने वाली इस बैठक में विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी देशभर में कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोतरी के बीच कई राज्यों के अस्पतालों में सुविधाओं की कमी और ऑक्सीजन की आपूर्ति जैसी आवश्यक चीजों के बारे में चर्चा करेंगे।
— ANI (@ANI) April 17, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने और महामारी पर अंकुश लगाने के उपाय के लिए नियमित रूप से मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ पहले भी बैठकें करते रहे हैं। वहीं, इसके पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को पूरे देश में ऑक्सीजन की अबाध सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को हुई प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद गृहसचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर ऑक्सीजन को कोरोना काल में अतिआवश्यक वस्तु बताते हुए इसकी आवाजाही पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाने की हिदायत दी थी।
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को देशभर में 2,34,692 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 1,341 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की संख्या भी 16 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। लगातार 38 वें दिन वृद्धि दर्ज करते हुए देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 16,79,740 हो गई है। कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की दर 87.23 फीसद है।