शिकायत सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच के कार्यवाहक एएसआइ ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम, प्रधान आरक्षक ओम नारायण, थाना यातायात गढ़ा में पदस्थ आरक्षक रोहित द्विवेदी को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए गए हैं। फुटेज मेें कुछ आरोपित जवान स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी ओमती सीएसपी भारद्वाज को सौंपी गई है। आरोपित आरक्षक को शिकायतों के चलते पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच से हटाकर यातायात थाने में पदस्थ किया था। घटना को लेकर आेमती थाने में देर रात तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा।