फीरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के आसफाबाद गांव में ढाई साल के मासूम ने खिलौना समझ कई फुट लंबे सांप को दांतों से चबा-चबाकर मार डाला। गनीमत रही कि सांप ने बच्चे को नहीं काटा।रविवार सुबह करीब आठ बजे ढाई वर्ष का मासूम आंगन में खेल रहा था। परिजन काम में व्यस्त थे। बच्चा खेलते-खेलते आंगन के बाहर पहुंच गया और वहां रेंग रहे सांप को उठा लिया।फिर अबोध उसे मुंह में दबाकर दांतों से काटने लगा। इसी दरम्यान परिजनों की नजर पड़ी, तो सबकी सांसें अटक गई। मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी भी आ गए।सांप को बच्चे के हाथ से छुड़ाया लेकिन वह मर चुका था। परिजनों ने बच्चे के शरीर को जांचा, मगर कहीं भी काटने का कोई निशान नहीं था। फिर भी उसे डॉक्टर के पास ले गए। वहां बच्चे को सुरक्षित बताया गया।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभंजन शुक्ला का कहना हैं कि सांप की मौत के दो कारण हो सकते हैं। एक तो बच्चे ने उसे कसकर पकड़ा होगा और दूसरा, बच्चे के दांत चुभने से सांप के दिल या अन्य किसी ऐसे अंग पर दबाव पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई।