Corona newsHOMEMADHYAPRADESH

चमत्कारिक असर: 70 वर्षीय बुजुर्ग को दी गई डीआरडीओ की 2-डी आक्सी 2-डीजी, बढ़ गया ऑक्सीजन लेवल

जहां बुजुर्ग महिला का आक्सीजन लेवल 60 से 65 था वही इस 2 डीजी सैशे देने के बाद बुजुर्ग महिला का आक्सीजन लेवल 98-99 तक पहुंचा गया।

इंदौर। इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पहली बार डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा तैयार की 2-डी आक्सी -डी-ग्लूकोज(2-डीजी) दवा दी गई। सिर्फ एक सैशे दवा देने का असर यह हुआ कि पहले जहां बुजुर्ग महिला का आक्सीजन लेवल 60 से 65 था वही इस 2 डीजी सैशे देने के बाद बुजुर्ग महिला का आक्सीजन लेवल 98-99 तक पहुंचा गया।

आनंद नगर में रहने वाली 70 वर्षीय संतोष गोयल पिछले डेढ़ माह से सीएचएल अस्पताल में भर्ती है। उनके बेटे शीरिष गोयल के मुताबिक मेरी मम्मी को पूर्व में ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। इसके अलावा उन्हें आर्थराइटिस है और हार्ट पंपिग की परेशानी है। हमने मम्मी की गंभीर बीमारी की केस स्टडी के रुप में डीआरडीओ भेजा था और उनसे इस सैशे को देने की गुजारिश की थी। इसके बाद डीआरडीओ, दिल्ली से हमें चार 2 डीजी के सैशे मिले। संतोष गोयल को रविवार शाम 5 बजे पहला सैशे दिया गया था।

Related Articles

Back to top button