चुनौतियों का सामना कर समाज तक खबर पहुंचाते हैं पत्रकार, कटनी जिला पत्रकार संघ का मिलन समारोह, दिखी एकजुटता

चुनौतियों का सामना कर समाज तक खबर पहुंचाते हैं पत्रकार, कटनी जिला पत्रकार संघ का मिलन समारोह, दिखी एकजुटता

कटनी। जिला पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को होटल उर्वशी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला पत्रकार संघ के संस्थापक कृष्णकांत अग्निहोत्री भोला बाबू, वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी बब्बा भैया, श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंघानिया, वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार लालजी शर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव डॉ. सुरेन्द्र राजपूत की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला, महासचिव गिरीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आशीष रैकवार, प्रवक्ता भवानी तिवारी, संगठन मंत्री रोहित सेन ने मंचासीन अतिथियों का तिलक वंदन करते हुए पुष्पहारों से स्वागत किया, इसके उपरांत समस्त पत्रकारसाथियों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर गले मिलकर शुभकामनाएं प्रदान की।

कलेक्टर अवि प्रसाद भी पत्रकारों के मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सभी पत्रकारसाथियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है और वर्तमान परिदृश्य में एकजुटता के साथ काम करने की जरूरत है।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों का आव्हान किया कि वे एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करें। पत्रकार सुबह से लेकर शाम तक खबरों की खोज में लगे रहते हैं। उन्हें इतना समय भी नहीं मिलता कि वे अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सकें। काम के तनाव के बीच मिलन समारोह जैसे आयोजनों से उन्हें अपनी खुशी का इजहार करने का मौका मिलता है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। पत्रकारों को एकजुटता के साथ चुनौतियों का सामना करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भवानी तिवारी एवं आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विवेक शुक्ला ने किया।

 

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में रमाशंकर उपाध्याय, संतोष दुबे, सुनील मुरारी, आशुतोष शुक्ला, शैलेष पाठक, अनिल राज तिवारी, अधिवक्ता अश्वनी बडग़ैंया, पंकज शर्मा, प्रमोद खंपरिया, राहुल उपाध्याय, रवि पाण्डे, राजू दासवानी, सत्येंद्र गौतम, जितेन्द्र खरोटे, गुड्डू तिवारी, संतोष मिश्रा, आदेश खरया, अजय त्रिपाठी, हजारीलाल जाटव, योगेश खरे, संजय खरे, सुभाष गर्ग, सुजीत तिवारी, अंकुश रजक, तपन निषाद, यश खरे, अनंत चतुर्वेदी, अवधेश सिंह चौहान, प्रभाकर सिंह, सुजीत सिंह, जित्तू राय, विजय उपाध्याय, शशिकांत दुबे, प्रवीण पराशर, अशोक वर्मा, अंशुल बहरे, के के ठाकुर, विष्णु बलेचा, जितेन्द्र कोष्ठा, जितेन्द्र द्विवेदी, सचिन तिवारी, आशीष पाल, शरद यादव, अमित तिवारी, अभिषेक शुक्ला, विकास बर्मन, गोलू शुक्ला, अमित यादव, शकील खान, असलम खान, डॉ. मनोज खरे, ओंकार विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा, हेमंत सिंह, आलोक त्रिपाठी, मनीष सेक्सेरिया, सावन अहिरवार, दीपक रजक, गुलाब शुक्ला, विनोद दुबे, शेरा मिश्रा, सहयोगी अंतिम गुप्ता, सूरज साहू, नीलेश, मट्टू सुंदरानी, नितिन विश्वकर्मा, तारेन्द्र वर्मा, योगेश दुबे, राहुल बजाज, विजय बजाज, अनुनय, अनुभव, अमन, विनीत गर्ग, युवराज सिंह आदि की उपस्थिति रही।

Exit mobile version