जानकारी के मुताबिक मोहम्मद इखलाक पर शिवसेना नेता नरेंद्र पटेल पर प्राणघातक हमला करने का आरोप लगा था। इसी मामले में पेशी के लिए वो दोपहर एक बजे कोर्ट पहुंचा था।
इस दौरान वहां मौजूद प्रशांत साहू और उसके साथियों ने इखलाक पर तीन गोलियां चलाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कोर्ट परिसर में हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इखलाक के शव को अस्पताल भेजा गया।
भाजपा नेता की हत्या की खबर जैसे ही शहर में फैली माहौल तनावपूर्ण हो गया। इससे निपटने के लिए पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।