HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जन जन तक जनसम्पर्क के साथ पहुंचाएंगे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि

विशेष जनसंपर्क अभियान की जिला स्तरीय बैठक में अभियान के लोकसभा प्रभारी रामवतार पाठक ने बताई पूरी कार्ययोजना

कटनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण कर रही है इस अवसर पर 30 मई से 30 जून तक संपूर्ण खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अभियान को लोकव्यापी बनाने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कटनी जिले के लिए इस अभियान के लोकसभा प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामवतार पाठक (बबलू) ने जिला स्तरीय बैठक ली। इस अभियान के तहत कटनी जिले में विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों तथा इन कार्यक्रमों अभियान हेतु दायित्ववान कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

जन जन तक जनसम्पर्क के साथ पहुंचाएंगे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि

श्री पाठक ने कहा कि हम जन जन तक अपनी सरकार की उपलब्धि को पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार ने हर वर्ग को लाभ दिया। ऐसा कोई घर नहीं जहां किसी न किसी योजना का लाभार्थी न हो बस हमें लोगों को सरकार के कार्यों योजनाओं की जानकारी देनी है ताकि विपक्षी दुष्प्रचार को जवाब दिया जा सके।

जन जन तक जनसम्पर्क के साथ पहुंचाएंगे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने जिले के लिए 30 मई से 30 जून तक चलने वाले इस जनसम्पर्क अभियान की जानकारी दी। साथ ही आव्हान किया कि हमारे कार्यकरताओं को अपनी सरकार के हर काम को जनता तक पहुंचाना है।

जन जन तक जनसम्पर्क के साथ पहुंचाएंगे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि

वहीं 4 लोकसभा के क्लस्टर के सह प्रभारी पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जनता और मीडिया के माध्यम से हमें अपनी सरकार की योजना उसके विकास तथा जन जन को लाभ देने वाली योजनाओं के बारे में बताना है यह अभियान इतना प्रभावी होना चाहिए कि किसी भी तरह के दुष्प्रचार को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। इससे पहले बैठक में मंचासीन रामवतार पाठक, जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, संदीप जायसवाल, केडीए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, क्लस्टर सह प्रभारी शशांक श्रीवास्तव, महापौर प्रीति सूरी, पिछड़ा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा का भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया। संचालन जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी ने किया।

जन जन तक जनसम्पर्क के साथ पहुंचाएंगे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि

संपन्न हुई बैठक में लोकसभा क्षेत्र की सभी 3 विधानसभा में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए प्रभारी, सहप्रभारी सहित अभियान समिति की टीम गठित कर जिम्मेदारी तय की गयी।

 

Related Articles

Back to top button