HOMEMADHYAPRADESH

जबलपुर-कटनी मार्ग पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी जननी एक्‍सप्रेस, 3 की मौत

जबलपुर कटनी मार्ग पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी जननी एक्‍सप्रेस

कटनी। जबलपुर राष्ट्रीय राज मार्ग में देर रात बड़ा हादसा घटित हुआ । सिहोरा से जबलपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस (जननी एक्सप्रेस) सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। बुधवार रात करीब 1:30 बजे हुए इस हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार तीन लोगों (दो पुरुष, एक महिला) की दर्दनाक मौत हो गई। एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही अधारताल और पनागर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गंभीर रूप से घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रवाना किया गया। पुलिस के मुताबिक कटनी-जबलपुर हाईवे पर ट्रक MP 04 HE 6135 को काला करने के बाद चालक कहीं चला गया था। इंदवार गांव जिला उमरिया निवासी कुछ लोग एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस MP 34 D 2786 में लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार कराने ले जा रहे थे। पनागर में रुद्राक्ष फैमिली रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से एंबुलेंस की सीधी भिड़ंत हो गई। ट्रक के पिछले हिस्से में घुसी एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद इतनी तेज आवाज आई कि हाईवे पर काफी दूर तक लोग सहम गए। रेस्टोरेंट में भोजन करने बैठे ग्राहक व कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और वे दहशत में आ गए।

पुलिस के मुताबिक कटनी-जबलपुर हाईवे पर ट्रक MP 04 HE 6135 को काला करने के बाद चालक कहीं चला गया था। इंदवार गांव जिला उमरिया निवासी कुछ लोग एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस MP 34 D 2786 में लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार कराने ले जा रहे थे। पनागर में रुद्राक्ष फैमिली रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से एंबुलेंस की सीधी भिड़ंत हो गई। ट्रक के पिछले हिस्से में घुसी एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद इतनी तेज आवाज आई कि हाईवे पर काफी दूर तक लोग सहम गए। रेस्टोरेंट में भोजन करने बैठे ग्राहक व कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और वे दहशत में आ गए।

इसे भी पढ़ें-  समीर वानखेड़े की पत्नी का आरोपों पर पलटवार: क्रांति रेडकर ने कहा- हमें लटकाने, जलाकर मार देने की धमकियां मिल रही हैं

 

भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में गीता पति लालमन रावत 40, राजकुमार पिता लालमन रावत 29, रेखा बाई पति राजकुमार रावत 29 शामिल हैं।

मृतकों के नाम: छोटू उर्फ सिपाही लाल 22, निवासी सिरोंज कटनी, पिनया बाई 25, निवासी दमोह उमरिया, एम्बुलेंस ड्राइवर धन्नू यादव 18, निवासी कुठला कटनी

 

 

Related Articles

Back to top button