जबलपुर तथा कटनी में कोरोना संक्रमण से राहत, बुधवार को इतने मिले पॉजिटिव, स्वस्थ होने वाले ज्यादा

जबलपुर में आज 28 अप्रैल को डिस्चार्ज किये गये 975 व्यक्तियों की संख्या है जबकि जिले में कोरोना के 741 पॉजिटिव केस पाये गये वहीं कटनी में 156 नए पॉजीटिव केस मिले हैं

जबलपुर, कटनी। जबलपुर एवं कटनी में बीते 3 दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से राहत मिली है जबलपुर में आज बुधवार 28 अप्रैल को डिस्चार्ज किये गये 975 व्यक्तियों की संख्या है जबकि जिले में कोरोना के 741 पॉजिटिव केस पाये गये है।

वहीं कटनी में आज 28 अप्रैल को जिले में 156 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को आज 525 सेम्पल की रिपोर्ट मिली है, जिसमे डेढ़ सैकड़ा लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।

रेपिड एंटीजन टेस्ट की 388 सेम्पल की रिपोर्ट मिली है, जिसमे 89 लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह मेडिकल कॉलेज जबलपुर से 25 अप्रैल को भेजे गए 137 सेम्पल की रिपोर्ट में 67 नए केस मिले हैं।

इस तरह अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6512 हो गई है और अप्रैल के महीनें में अब तक 4 हजार 180 मरीज मिले चुके हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है।

Exit mobile version