जबलपुर। यहां के रद्दी चौक इलाके में शनिवार को एक फर्नीचर शोरूम में अचानक आग लग गई. आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया और पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेने के लिए बढ़ने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस बल और दमकल कर्मचारियों ने आसपास की दुकानों और करीब 20 मकानों को खाली कराया. पूरे शोरूम में चारों तरफ से लगी हुई थी जिसकी वजह से आसपास के घरों में आग की लपटें पहुंचने लगी.
रद्दी चैकी इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है. बकरा ईद के कारण आज इलाके में खासी भीड़-भाड़ भी थी. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई. दमकल की करीब 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
लेकिन आग की वजह से करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग के कारण पूरे इलाके में व्यवस्था चरमरा गई. सड़क पर जाम लग गया और आसपास अफरा-तफरी मच गई.