जबलपुर में नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप पकड़ी गई, 1 आरोपी गिरफ्तार हुआ जिससे 300 नशीले इंजेक्शन जप्त किये गए। थाना बेलबाग पुलिस की कार्यवाही में नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपियों में हड़कंप है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन में थाना बेलबाग की टीम द्वारा 1 आरोपी को 300 नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि 11-1-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तुलसी मोहल्ला में जंयत राय अपने घर के सामने एक थैले में नशीले इंजेक्शन रखे हुये बेचने की फिराक में खडा हेै।
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम जयंत राय पिता अशोक राय उम्र 32 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला बेलबाग बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो हाथ मे लिये हुये थैले में 150 नग पैकविल, एवं 150 नग बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन रखे मिला। उक्त 300 नग नशीले इंजैक्शन जप्त करते हुये आरोपी से पूछताछ करने पर रांझी निवासी अशोक चौधरी एवं सरकारी कुआ निवासी राजेश रजक के द्वारा बेचने हेतु प्रतिदिन 300 रूपये देना बताया।
आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13, म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अशोक चौधरी एवं राजेश रजक की सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपी को नशीले इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक दिनेश घोषी, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र रावत, राकेश दुबे, आरक्षक अनुराग सिंह, राजेश मातरे की सराहनीय भूमिका थी।