जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 820 थी। यह बीते 2 दिनों में सबसे ज्यादा है लेकिन अच्छी खबर यह है कि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 856 है।
कटनी में शनिवार को 177 मरीज मिले यहां कुल एक्टिव केस-1637 हैं। 241लोग अस्पताल में भर्ती जबकि 1396 होम आइसोलेशन में हैं।
उधर उमरिया में 80 मरीज मिले, 211 स्वस्थ हुए- 211,
अनूपपुर में आज नए एक्टिव मरीजों की संख्या 176 थी
डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 119 रही।
शहडोलमें आज मिले पॉजिटिव की संख्या 183 जबकि आज डिस्चार्ज 142 लोग हुये अब तक 4481 स्वस्थ हुुये।
सिवनी में पॉजिटिव मरीज 148 थे। 63 लोग ठीक हुए।
वही दमोह में आज 24 अप्रैल को 145 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें तेदूखेडा से 12, समन्ना से 01, हिण्डोरिया से 02, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 02, टिकरी से 01, पटेरा से 19, पुलिस लाईन दमेाह से 03, दमोह से 29, स्टाफ कॉलोनी दमोह से 01, सिविल 4 दमोह से 01, पथरिया से 51, बटियागढ से 04, नोहटा से 01, हथना से 01, नया बाजार दमोह से 01, सरखडी से 01, खजरी से 01, पलंदी चौराहा दमोह से 01, पुराना थाना दमेाह से 01, मडला खिरिया से 01, बोतराई से 02, हिरदेपुर से 02, विवेकानंद नगर दमोह से 01, हिनोता से 01, आवरी से 01, झिन्ना से 01, घोघरा से 01, गुंजी से 01, कुण्डलपुर से 01 शामिल हैं।