टीम इंडिया में इंदौर के आवेश और वेंकटेश भी शामिल, NZ से T20 के लिए टीम की घोषणा, रोहित शर्मा कप्तान

टीम इंडिया में इंदौर के आवेश और वेंकटेश भी शामिल, NZ से T20 के लिए टीम की घोषणा, रोहित शर्मा कप्तान

BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I के लिए भारत की टीम और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ‘A’ टीम की घोषणा कर दी है। इसमें रोहित शर्मा रोहित शर्मा कप्‍तान होंगे। चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी है।

17 नवंबर, 2021 से 3 टी20 मैच

भारत 17 नवंबर, 2021 से 3 टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है।कप्तानी छोड़ने वाले कोहली को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या के संभावित विकल्प के रूप में देखे जा रहे आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है। टी-20 विश्व कप में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहने के बाद हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया है। रुतुराज श्रीलंका सीरीज के दौरान भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं। सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल और तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है।

मुहम्मद शमी और आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी इस सीरीज से आराम दिया गया

टी-20 विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी और आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है।

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज

भारत न्यूजीलैंड मैच

17 नवंबर 2021

पहला टी20I

जयपुर

शुक्रवार

19 नवंबर 2021

दूसरा टी20I

रांची

रविवार का दिन

21 नवंबर 2021

तीसरा टी20I

कोलकाता

भारत ‘ए’ टीम का भी चयन

समिति ने ब्लूमफ़ोनटेन में 23 नवंबर, 2021 से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम का भी चयन किया। टीम दौरे के दौरान तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ‘ए’ टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी , उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला

भारत दक्षिण अफ्रीका का दौरा I 2021-22

23 से 26 नवंबर 2021

पहला चार दिवसीय मैच

Bloemfontein

सोम-गुरु

29 नवंबर से 2 दिसंबर 2021

दूसरा चार दिवसीय मैच

Bloemfontein

सोम-गुरु

6 से 9 दिसंबर 2021

तीसरा चार दिवसीय मैच

Exit mobile version