टेढ़े पोल को देख प्रभारी मंत्री ने उठाया फावड़ा खोल दी विभाग की पोल

टेढे पोल को देखकर अचानक कार से उतरे और पहुंच गए बिजली के खंबे के पास और फावड़ा मंगवा उसकी जड़ खोदना शुरू कर दिया

पहली बार अशोकनगर जिले (Ashoknagar) में आए प्रभारी मंत्री तोमर मुडरा गांव के खेत में लगे बिजली के टेढे पोल को देखकर अचानक कार से उतरे और पहुंच गए बिजली के खंबे के पास और फावड़ा मंगवा उसकी जड़ खोदना शुरू कर दिया ।मंत्री को यहां बड़ी लापरवाही देखने को मिली ।पोल को गाड़ने में सीमेंट एवं गिट्टी का प्रयोग नही किया गया था। इसको लेकर बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारियो पर जमकर नाराज हुए।

दरअसल, यह एक्शन बिजली के पोल की जड़ों को देखने का भर नही था। अमूमन मंत्री कम से कम अपने विभाग की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं ।मगर प्रभारी मंत्री तोमर ने अपने पहले दौरे में ही खुद के ही विभाग को निशाने पर लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिये है कि वह प्रभारी मंत्री के रूप में किसी भी तरह की लापरवाही को बख्श ने के मुड़ में नही है।

करीब 4 घंटे की विलम से अशोक नगर पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पहली बार अपने प्रभार के जिले में आने पर जबरदस्त स्वागत किया गया नई सराय से लेकर अशोकनगर तक करीब आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Exit mobile version