ट्रेन में अब होगा एक ही टॉयलेट, उसकी जगह होगा यह

ट्रेन में अब होगा एक ही टॉयलेट, उसकी जगह होगा यहनई दिल्ली। भारतीय रेल ने ट्रेन के कोचों में एक-एक टॉयलेट हटाने का फैसला किया है। दरअसल, ट्रेन में खाने की प्लेट और कैरेट्स को रखने के लिए कोई जगह नहीं होती है। अभी यात्रियों को दिए जाने वाले खाने को टॉयलेट के दरवाजे के पास रखना पड़ता है।
अब हर कोच से एक-एक टॉयलेट हटाकर वहां कैटरिंग से जुड़ा सामान रखा जाएगा। भारतीय रेल ने 13 जून को मिशन रेट्रो फिटमेंट शुरू किया है। इसके तहत पुराने डिजाइन के डब्बों को आधुनिक और सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक-एक टॉयलेट भी हटाए जाएंगे।
यानी अब आरक्षित श्रेणी के कोच में 4 की जगह तीन टॉयलेट होंगे। पहले आरक्षित श्रेणी के कोच में दो टॉयलेट हुआ करते थे। 1970 के दशक में यात्री सेवा समिति के सुझाव पर 4 टॉयलेट बनाए गए थे।
Exit mobile version