ट्रेन से गिरे घायल यात्री को गोद मे उठाकर 2 किमी दौड़े RPF जवान

ट्रेन से गिरे घायल यात्री को कंधे गोद मे उठाकर दौड़े RPF जवान

भोपाल से बीना जा रहा एक यात्री शुक्रवार रात 12 बजे बीना के पड़रिया गेट के पास चलती ट्रेन से गिर गया। रात करीब 12.30 बजे रेलवे ट्रैक पर घायल यात्री के पड़े होने की सूचना पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के उपनिरीक्षक विजय कुमार आरक्षक केपी सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायल यात्री को लेकर करीब दो किमी पैदल चले और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।

आरपीएफ को सूचना मिली थी कि बीना-कुरवाई रेलवे स्टेशन के बीच एक यात्री घायल अवस्था में पड़ा है। उपनिरीक्षक विजय कुमार को चाबीमैन सुग्रीव ने बताया कि घायल यात्री की हालत गंभीर है। घायल जहां पर पड़ा था, रास्ता कच्चा होने के कारण घटनास्थल तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही थी।

दो किमी तक पैदल चले

इसके चलते दोनों आरपीएफ जवानों ने ट्रैक पर घायल पड़े नानक वार्ड बीना निवासी हरिशंकर पिता लक्ष्मण रैकवार (26) को लेकर दो किमी तक पैदल चले और एंबुलेंस में शिफ्ट कराकर बीना के सिविल अस्पताल पहुंचाया। हरिशंकर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद सागर रेफर कर दिया गया। समय पर इलाज मिलने के कारण युवक की जान बच गई।

Exit mobile version