HOMEKATNIMADHYAPRADESH

थाना विजयराघवगढ़ के द्वारा 01 आरोपियों से 105 लीटर शराब जप्त 600 किलोग्राम महुआ लाहन का किया नष्टीकरण

कटनी।  अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अलग अलग रेड कार्यवाही 02आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही का विवरण – आदर्श आचार संहिता के निहित प्रावधानों के पालन में विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रियता पूर्वक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अपने स्टाफ के दिनांक 23/11/2023 को सउनि हिम्मतलाल यादव, महिला सउनि मीना धु्र्वे, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्षक पप्पू प्रजापति, महिला आरक्षक नेहा सिंह राजपूत आरक्षक चालक मज्जू कोल एवं एन.आर.एस. सदस्य नेक सिंह व संजू कोल को साथ मुखबिर के बताए अनुसार घुनौर बिलहा रोड आम के पेड़ के नीचे एक महिला जो कि 07 प्लास्टिक के डिब्बे (गुम्मे) में रखे मिली जो पुलिस को देख कर भागने लगी पुलिस को शंका होने पर घेराबंदी कर पकड़ा उसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना श्रीमती सरोजनी पारधी पति सिकन्दर पारधी (आदिवासी) उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम घुनौर थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी (म.प्र.) का होना बताई उसके पास रखे प्लास्टिक के डिब्बों चेक किया तो 07 प्लास्टिक के गुम्मों में देशी महुआ हाथ भट्टी की बनी शराब रखे पाया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 21000/- रुपए होना बताया। उक्त शराब को रखने का कारण पूछने पर बताया कि उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से अन्य जगह ले जाने के फ़िराक में थी। आरोपिया का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपिया के कब्जे से 105 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया और आरोपिया को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

महुआ लाहन नष्ट, आरोपिया के विरूद्ध कार्यवाही – इसी क्रम में लगातार ग्राम घुनौर बिलहा रोड के पास सर्चिंग के दौरान अंजेस पारधी के झोपड़ी के आस-पास खोज-बीन की गई तो घास फूस व झाडि़यों में 40 डिब्बा भरे हुये कुल महुआ लाहन करीबन 600 किलो होगी जिससे करीब 120 लीटर शराब बनाई जा सकती थीए महुआ लाहन कीमती करीबन 60 हजार रूपया की पाई गई। आरोपिया जरस्वती पारधी पति अंजेस पारधी निवासी ग्राम घुनौर थाना विजयराघवगढ़ का कृत्य धारा 34.ए आबकारी एक्ट का होने से मामला पंजीबद्ध किया गया है तथा महुआ लाहन का नष्टीकरण मौके पर किया गया है।

उक्त कार्यवाही में – अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सहायक उप निरीक्षक हिम्मत सिंह, जय सिंह ठाकुर, महिला सउनि मीना धु्र्वे, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्षक पप्पू प्रजापति, अटल कुमार, नीतेश, महिला आरक्षक नेहा सिंह राजपूत आरक्षक चालक मज्जू कोल नगर रक्षा समिति के सदस्य संजू कोल, नेक सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related Articles

Back to top button