VIDEO सतना जिले के चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार रात अवैध खनन पर कार्रवाई से नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष ने आरक्षक को चप्पल से पीट दिया। उनके साथ आए लोग प्रशासन के कब्जे से जेसीबी और डंपर भी छुड़ाकर ले गए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल पुलिस से गालीगलौज करतीं और धमकाते नजर आईं। पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
VIDEO: मध्य प्रदेश की चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ने आरक्षक को चप्पल से पीटा pic.twitter.com/T3HiGIXCn5
— News24you (@news24you) January 17, 2023
नगर पंचायत क्षेत्र चित्रकूट के पथरा में सोमवार रात प्रशासन को अवैध खनन की सूचना मिली थी। तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी, डंपर व ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली। कार्रवाई की सूचना मिलने पर चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल रात करीब साढ़े 11 बजे मौके पर पहुंचीं। साधना पटेल ने तहसीलदार, थाना प्रभारी के साथ अभद्रता करते हुए गालीगलौज की और आरक्षक श्यामलाल कोरी को चप्पल से पीट दिया।