श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2017
देवताओं में भगवान श्री कृष्ण विष्णु के अकेले ऐसे अवतार हैं जिनके जीवन के हर पड़ाव के अलग रंग दिखाई देते हैं। उनका बचपन लीलाओं से भरा पड़ा है। उनकी जवानी रासलीलाओं की कहानी कहती है, एक राजा और मित्र के रूप में वे भगवद् भक्त और गरीबों के दुखहर्ता बनते हैं तो युद्ध
में कुशल नितिज्ञ। महाभारत में गीता के उपदेश से कर्तव्यनिष्ठा का जो पाठ भगवान श्री कृष्ण ने पढ़ाया है आज भी उसका अध्ययन करने पर हर बार नये अर्थ निकल कर सामने आते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्म लेने से लेकर उनकी मृत्यु तक अनेक रोमांचक कहानियां है। इन्ही श्री कृष्ण के जन्मदिन को हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले और भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानने वाले जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिये भक्तजन उपवास रखते हैं और श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं।
कब हुआ श्री कृष्ण का जन्म
जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को ही कहा जाता है। पौराणिक ग्रंथों के मतानुसार श्री कृष्ण का जन्म का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि के समय हुआ था। अत: भाद्रपद मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी को यदि रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग हो तो वह और भी भाग्यशाली माना जाता है इसे जन्माष्टमी के साथ साथ जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।
-
जन्माष्टमी 201714 अगस्तनिशिथ पूजा– 00:03 से 00:47पारण– 17:39 (15 अगस्त) के बादरोहिणी समाप्त- रोहिणी रहित जन्माष्टमीअष्टमी तिथि आरंभ – 19:45 (14 अगस्त)अष्टमी तिथि समाप्त – 17:39 (15 अगस्त)
-
जन्माष्टमी 20182 सितंबरनिशिथ पूजा– 23:57 से 00:43पारण– 20:05 (3 सितंबर) के बादरोहिणी समाप्त- 20:05अष्टमी तिथि आरंभ – 20:47 (2 सितंबर)अष्टमी तिथि समाप्त – 19:19 (3 सितंबर)
-
जन्माष्टमी 201924 अगस्तनिशिथ पूजा– 00:01 से 00:45पारण– 05:59 (24 अगस्त) सूर्योदय के पश्चातरोहिणी समाप्त- सूर्योदय से पहलेअष्टमी तिथि आरंभ – 08:08 (23 अगस्त)अष्टमी तिथि समाप्त – 08:31 (24 अगस्त)
-
जन्माष्टमी 202011 अगस्तनिशिथ पूजा– 00:04 से 00:48पारण– 11:15 (12 अगस्त) के बादरोहिणी समाप्त- रोहिणी नक्षत्र रहित जन्माष्टमीअष्टमी तिथि आरंभ – 09:06 (11 अगस्त)अष्टमी तिथि समाप्त – 11:15 (12 अगस्त)
-
जन्माष्टमी 202130 अगस्तनिशिथ पूजा– 23:58 से 00:44पारण– 09:44 (31 अगस्त) के बादरोहिणी समाप्त- 09:44अष्टमी तिथि आरंभ – 23:24 (29 अगस्त)अष्टमी तिथि समाप्त – 01:59 (31 अगस्त)
-
जन्माष्टमी 202218 अगस्तनिशिथ पूजा– 00:02 से 00:47पारण– 22:58 के बादरोहिणी समाप्त- रोहिणी नक्षत्र रहित जन्माष्टमीअष्टमी तिथि आरंभ – 21:20 (18 अगस्त)अष्टमी तिथि समाप्त – 22:58 (19 अगस्त)
-
जन्माष्टमी 20236 सितंबरनिशिथ पूजा– 23:56 से 00:42पारण– 16:13 (7 अगस्त) के बादरोहिणी समाप्त- 10:24अष्टमी तिथि आरंभ – 15:37 (6 अगस्त)अष्टमी तिथि समाप्त – 16:13 (7 अगस्त)
-
जन्माष्टमी 202426 अगस्तनिशिथ पूजा– 00:00 से 00:45पारण– 15:37 (27 अगस्त) के बादरोहिणी समाप्त- 15:37अष्टमी तिथि आरंभ – 03:38 (26 अगस्त)अष्टमी तिथि समाप्त – 02:19 (27 अगस्त)
-
जन्माष्टमी 202515 अगस्तनिशिथ पूजा– 00:03 से 00:47पारण– 21:33 (16 अगस्त) के बादरोहिणी समाप्त- रोहिणी नक्षत्र रहित जन्माष्टमीअष्टमी तिथि आरंभ – 23:49 (15 अगस्त)अष्टमी तिथि समाप्त – 21:33 (16 अगस्त)
-
जन्माष्टमी 20264 सितंबरनिशिथ पूजा– 23:57 से 00:43पारण– 06:04 सूर्योदय के पश्चातरोहिणी समाप्त- सूर्योदय से पहलेअष्टमी तिथि आरंभ – 02:24 (4 सितंबर)अष्टमी तिथि समाप्त – 00:13 (5 सितंबर)