देश के लिए मिशाल बनेगा सायना का कोविड केयर सेंटर- सांसद विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया सायना स्कूल के सांसद कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

कटनी। जिले में सायना स्कूल में आज से प्रारम्भ हुए सांसद कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने किया। इस अवसर पर सांसद श्री शर्मा ने बेहतर सुविधाओं के साथ प्रारम्भ होने वाले इस कोविड केयर सेंटर को देश के लिए एक मार्गदर्शन निरूपित किया। उन्होंने इसके लिए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार जताया, साथ ही कहा कि पूरा जिला संगठन, भाजपा का एक एक कार्यकर्ता इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। कटनी में जिस तेजी से कोरोना से निपटने के प्रयास किये गए वह देश के लिए मिशाल बनेंगे। इस प्रयास में जिला प्रशासन की भूमिका भी प्रशंसनीय है। उन्होंने कोविड सेंटर में एक स्ट्रीम (भाप लेने का कक्ष) सेंटर बनाने का सुझाव दिया।

वर्चुअल रूप से सांसद श्री वीडी शर्मा ने कोविड केयर सेंटर का आरंभ कराया

सांसद श्री शर्मा ने बताया कि आज ही जबलपुर डीआरएम से बात हुई रेलवे ने आपात कालीन रूप से रेल कोच को कोविड सेंटर बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। भगवान करे ऐसी नोबत न आये किंतु अगर ऐसा होता है तो कटनी के मुड़वारा या मुख्य रेल स्टेशन में यह कोच खड़े कराए जाएंगे।

इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष जी के मार्गदर्शन ने भाजपा के कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, संदीप जायसवाल,  प्रणय पांडे ने तन मन धन से पीड़ित मानवता की सेवा की है जो निःसन्देह प्रशंसनीय है। श्री पायल ने कहा कि सेवा ही संगठन के वाक्य को कटनी के देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूरा करके दिखाया है।

पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने इस कोविड केयर सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि यहां 300 बिस्तर का इंतजाम साथ मे भोजन नाश्ता के साथ कोविड पेशेंट के लिए रचनात्मज गतिविधियों का भी संचालन किया जाएगा ताकि व्यक्ति मानसिक तौर पर भी कोविड की इस लड़ाई को मजबूत आत्मबल के साथ लड़ सके। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि इस सेंटर में 10 आइसीयू बैड की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होनें कृतिम आक्सीजन बनाने वाली 75 मिनी ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन यूनिट उपलब्ध कराने के लिए सांसद श्री वीडी शर्मा जी का आभार जताया। विधायक संजय पाठक की बेटी अतिशा ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया।

सांसद श्री वीडी शर्मा ने समस्त भाजपाजनोँ से एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण में अधिक से अधिक सहभागिता आव्हान किया उन्होंने बताया कि कटनी में दो टीकाकरण वैन भोपाल से आएंगी जबकि एक वैन विधायक श्री संजय पाठक की ओर से पूरे जिले में घूमकर टीकाकरण को सर्वव्यापी बनाएगी। इस कार्य हेतु सभी युवा तन्मयता के साथ जुट जाएं।

वर्चुअली इस कार्यक्रम में कलेक्ट प्रियंक मिश्रा ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा कीं तथा कहा कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल का भार कम होगा इससे पेशेंट को बेहतर उपचार सम्भव हो सकेगा। वर्चुअल कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश आईटी संयोजक शिवराज डाबी भी उपस्थित थे।

अंत मे भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने आभार प्रगट करते हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त जी के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता इस कोरोना संकट का डटकर मुकाबला कर रहा है। गत वर्ष कोरोना के पहले दौर में सांसद श्री शर्मा के निर्देशन और नेतृत्व में अपने सामाजिक दायित्व को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुशलता से निभाया कटनी जिले में 10 लाख भोजन के पैकेट वितरित किये, जिले में 2 लाख सूखे अनाज पैकेट, कटनी से निकल रहे मजदूरों को सहायता, भोजन, कपड़े, चप्पल जूते दवा तथा उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। वर्तमान के इस संकट में भी सांसद जी की सक्रियता से कार्यकर्ता में सेवा का जज्बा कायम है, हमारे विधायक निरंतर सेवा में जुटे हैं। अब सांसद जी के प्रयास से रेल कोच को कोविड सेंटर बनाने की स्वीकृति मिल गई है। हम सभी इस संकट का मुकाबला कर रहे हैं और निश्चित ही इस पर विजय पाएंगे। कटनी में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, आक्सीजन कन्स्ट्रक्शन यूनिट आदि सहित हर सहायता के लिए श्री वीडी शर्मा जी मदद कर रहे हैं।

 

यह लोग हुए शामिल

वर्चुअल रूप से  सायना इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा , पूर्व जिलाध्यक्ष *पीताम्बर टोपनानी*, निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्तव*, अध्यक्ष संतोष शुक्ला एवं वर्चुअल रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी सहित प्रभारी अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा,डॉ पंकज गुप्ता,डॉ शर्मा,डॉ मनीष गट्टानी,डॉ राजीव बजाज अन्य डॉक्टर्स एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

जिले के सैकड़ों भाजपा जनोँ ने इस कार्यक्रम से लाइव जुड़ कर इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए आभार जताया।

 

Exit mobile version