धरने पर बैठे शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

धरने पर बैठे शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार की दोपहर उस समय गोली गार दी गई जब वे गोपाल मंदिर के बाहर कूड़ेदान में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चला दी. उन्‍हें गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. हमले के बाद इलाके हड़कंप की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए शूटर संदीप सिंह गिरफ़्तार कर लिया है.

पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुधीर सूरी गैंगस्‍टर के निशाने पर थे और उन पर हमले की साजिश रच रहे थे. कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए गैंगस्‍टर ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था कि उन्‍हें सुधीर सूरी पर हमले करना था और वे इसके लिए रेकी कर चुके थे.

गोलीबारी की इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

Exit mobile version