नई ट्रांसफर नीति: मप्र के 9 हजार से अधिक पटवारियों को बड़ा झटका,

प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर होने हैं।

भोपाल।  मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में 1 जुलाई से ट्रांसफर (transfer) पर लगी रोक हटा दी गई है। नई ट्रांसफर नीति (New transfer policy) के तहत प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर होने हैं। इसी बीच पटवारियों के ट्रांसफर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मध्य प्रदेश में 9000 से अधिक पटवारियों (patwari) के तबादले अब नहीं हो सकेंगे। इसका बड़ा कारण ये है कि राजस्व विभाग में संविलियन नीति 2021 को लागू किया है।

इस नीति के लागू होने से पटवारियों को भी एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया जाएगा। वही 26 मार्च 2018 की पहली भर्ती हुए पटवारियों को ही संविलियन का मौका मिलेगा। इस प्रावधान के लागू होने के बाद प्रदेश के 9000 पटवारियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल प्रदेश में 9000 से अधिक पटवारी ऐसे हैं, जिनकी भर्ती 2018 के बाद हुई है। वहीं प्रदेश में पटवारियों के स्वीकृत पद 19,000 हैं। जिनमें से 17,500 पद भरे हुए हैं।

संविलियन के लिए यह होंगे नियम

किसे मिलेगी वरीयता

Exit mobile version