Independence Day 2023 : नवगठित 53वें जिला मऊगंज में पैरों के दर्द के साथ बीपी के कारण मंच पर लड़खड़ाए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम। वे यहां नवनिर्मित जिले के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन करते समय विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबीयत खराब हो गई। मंच पर लड़खड़ाए तो तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया। अब उनकी तबीयत अब सामान्य बताई जा रही है।
रीवा से टूटकर तीन तहसीलों के साथ प्रदेश में 53वें जिले के रूप में मऊगंज जिला मंगलवार 15 अगस्त से अस्तित्व में आ गया। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राज्य सरकार ने जिले के पहले कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना के भी आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी। जिले में पहली बार विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण किया। पैरों के दर्द के साथ बीपी के कारण मंच पर लड़खड़ा गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया। अब उनकी तबीयत अब सामान्य बताई जा रही है।
विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया प्रशस्ति पत्र
समारोह का समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में आयोजित सशस्त्र परेड में एसएएफ नवीं बटालियन को प्रथम स्थान तथा जिला पुलिस बल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र के परेड में एनसीसी मऊगंज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्कार वैली स्कूल को प्रथम स्थान, विन्ध्य वैली स्कूल हनुमना को दूसरा स्थान तथा शहीद केदारनाथ महाविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, डॉ. अजय सिंह, राजेश पाण्डेय, कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, मऊगंज जिले के प्रथम कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर रीवा शैलेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधिगण, वीर शहीदों के परिजन, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।